score Card

2025 की सबसे विवादित 10 बॉलीवुड फिल्में: विवादों ने दिखाया सिनेमा का दूसरा पक्ष

साल 2025 न सिर्फ़ बॉलीवुड के लिए ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों का साल था, बल्कि विवादों से भरा साल भी था. कुछ फ़िल्मों पर बैन लगाने की मांग हुई, कुछ को सेंसरशिप और रिलीज़ में देरी का सामना करना पड़ा, और कुछ को तो अलग-अलग समुदायों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. आइए, इस साल की 10 सबसे विवादित फ़िल्मों की लिस्ट और उनके सुर्खियों में आने की वजहों पर नज़र डालते हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: साल 2025 बॉलीवुड के लिए सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्मों और बड़ी कमाई का वर्ष नहीं रहा, बल्कि कई फिल्मों ने विवादों को भी जन्म दिया.कुछ फिल्मों को बैन की मांग, कुछ को सेंसर और रिलीज़ रुकने जैसी समस्याएँ, और कुछ को समुदायों के विरोध का सामना करना पड़ा.आइए जानते हैं उन 10 सबसे विवादित फिल्मों की लिस्ट और वजहें, जिनने इस साल सुर्खियों में रखा.

1. इमरजेंसी (Emergency)

कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इमरजेंसी ने 1975 की भारत की ऐतिहासिक आपातकाल को दिखाया, लेकिन सिख संगठनों और इतिहासकारों ने आरोप लगाया कि इससे उनके समुदाय और ऐतिहासिक तथ्यों का गलत चित्रण हुआ है.रिलीज़ से पहले ही विरोध और बैन की मांगें उठीं.

2. छावा (Chhaava)

विक्की कौशल की छावा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके ट्रेलर के कुछ सीन्स और ऐतिहासिक पात्रों के चित्रण को लेकर महाराष्ट्र में कई संगठनों ने विरोध दर्ज कराया.विरोध के बाद मेकर्स ने कुछ बदलाव भी किए.

3. उदयपुर फाइल्स (Udaipur Files)

राजस्थान के कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म को सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने रिलीज़ पर रोक लगाई थी.सेंसर बोर्ड को 50 से अधिक कट करने पड़े थे तभी फिल्म रिलीज़ हो पाई.

4. जाट (Jaat)

इस एक्शन फिल्म में चर्च सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई थी, तब मेकर्स ने उस सीन को हटा दिया.हालांकि विवाद के चलते मामला थाने तक पहुंचा.

5. फुले (Phule)

महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले की बायोपिक फुले कुछ ब्राह्मण संगठनों द्वारा समुदाय को नकारात्मक दिखाने के आरोपों के चलते विवादों में रही, जिसकी वजह से रिलीज़ डेट टलनी पड़ी और सेंसर बोर्ड की दखलअंदाज़ी भी देखी गई.

6. द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

पश्चिम बंगाल की हिंसा पर आधारित इस फिल्म को 1946 की घटनाओं से जोड़कर राजनीतिक प्रोपगैंडा कहा गया और कुछ स्थानों पर रिलीज़ पर रोक लगाने की भी कोशिशें हुईं.

7. अबीर गुलाल (Abir Gulaal)

फवाद खान और वाणी कपूर की इस रोमांटिक कॉमेडी को भारत में देश-विदेशी तनाव के बीच रिलीज़ नहीं होने दिया गया.2025 के पहलगाम हमले के बाद पाक कलाकारों पर गुस्सा होने पर फिल्म भारत में बैन रही और केवल ओवरसीज़ में रिलीज़ हुई.

8. द ताज स्टोरी (The Taj Story)

परेश रावल की द ताज स्टोरी ने विवाद पैदा किया जब फिल्म में ताजमहल से जुड़े विवादित दावों और धार्मिक संदर्भों को लेकर याचिकाएँ दायर की गईं, कहा गया कि इससे सामाजिक माहौल प्रभावित हो सकता है.

9. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड कोर्ट तक पहुंच गई, जहां एक IRS अधिकारी ने आरोप लगाया कि इसमें उनका और प्रवर्तन एजेंसियों का गलत चित्रण है, जिससे मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ.

10. धुरंधर (Dhurandhar)

यह 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, लेकिन विवाद भी हुआ क्योंकि कुछ समूहों ने इसे राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.साथ ही मेजर मोहित शर्मा के जीवन को कथित अनुमति के बिना दिखाए जाने पर फिल्म के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज हुआ.

calender
23 December 2025, 10:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag