score Card

20 साल बाद 'ठाकरे ब्रदर्स' ने मिलाए हाथ... साथ मिलकर लड़ेंगे नगर निगम चुनाव

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNC) ने हाथ मिला लिया है. दोनों दलों ने BMC समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगम चुनावों में साथ लड़ने का फैसला लिया है.  

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में करारी हार के बाद विपक्षी दल अब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNC) ने हाथ मिला लिया है. दोनों दलों ने BMC समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगम चुनावों में साथ लड़ने का फैसला लिया है.  

मुंबई में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे बंधुओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) ने दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का नेतृत्व केवल ठाकरे ही कर सकते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि 107 लोगों के बलिदान के बाद राज्य का गठन हुआ था और उस आंदोलन की अगुवाई उनके दादा ने की थी. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि राज ठाकरे और उनके के पिता भी उस संघर्ष का हिस्सा थे. 

महाराष्ट्र के लिए लड़ने वाले फिर से एकजुट

उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र बनने के बाद सालों बाद मराठी लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए शिवसेना की स्थापना हुई थी. गठबंधन का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पहले महाराष्ट्र के लिए लड़े थे, वही आज फिर से एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम दिल्ली में बैठे कुछ लोगों को रोकने आए हैं. दोनों दल एक सोच के साथ एकजुट हुए हैं.

वहीं, राज ठाकरे ने भी इस मौके पर कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई किसी भी व्यक्तिगत या राजनीतिक मतभेद से बड़े हैं. न्होंने कहा कि आज दोनों भाई एक साथ हैं और सीटों के बंटवारे से ज्यादा अहम है कि मुंबई का मेयर मराठी होगा और वही हमारा ही होगा.

'बालासाहब ठाकरे का पूरा परिवार एकसाथ'

वहीं, राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे का पूरा परिवार एक बार फिर साथ आ रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक गठबंधन है. इसका फायदा BMC और अन्य नगर निगम चुनावों में मिलेगा. 

एक दिन टला ऐलान

बता दें कि ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद साथ आए हैं. दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन चुकी है. हालांकि ठबंधन की घोषणा एक दिन पहले 23 दिसंबर को होनी थी, लेकिन कुछ सीटों को लेकर मतभेद के कारण इसे टाल दिया गया. 

calender
24 December 2025, 01:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag