score Card

कैंसर से पीड़ित हिना खान पहुंची Do Patti देखने, इस एक्टर ने रखा उनका ख्याल

Hina Khan:मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. सोशल मीडिया पर हिना अपनी हेल्थ अपडेट अकसर देती रहती हैं. फिल्म 'दो पट्टी' की स्क्रीनिंग में पहुंची है. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि दुआ में याद रखना. गौरलतब है कि हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं और अपना इलाज करवा रही हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hina Khan: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में मालदीव वेकेशन से वापस आई हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना अपना काम भी कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म ‘दो पट्टी’की स्क्रीनिंग में देखा गया. ये तो सभी जानते हैं कि हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं, लेकिन फिर भी वो बिना हिम्मत हारे इस जानलेवा बीमारी का सामना कर रही हैं.  फिल्म ‘दो पट्टी’ की स्कीनिंग में जब हिना आई, तो कोई उनका बच्चे की तरह ख्याल रखता नजर आया. 

‘दो पट्टी’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची हिना खान

 हिना जब फिल्म ‘दो पट्टी’ की स्क्रीनिंग के लिए गईं, तो इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर कैमरे के सामने पोज दिए. इस दौरान शाहीर शेख, हिना का बेहद ख्याल रखते नजर आए. जब हिना कैमरे के सामने पोज देने जा रही थी, तो वो उनको पकड़े हुए थे और बिल्कुल बच्चे की तरह हिना को ट्रीट कर रहे थे. इसके बाद जब दोनों वहां से जाने लगे तो भी शाहीर शेख ने हिना का हाथ नहीं छोड़ा और एक सच्चे दोस्त की तरह पल-पल हिना के साथ रहे.

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

इतना ही नहीं बल्कि जब हिना वहां से जाने लगी, तब भी शाहीर, हिना को कार तक छोड़कर आए. इस दौरान भी शाहीर ने हिना का हाथ नहीं छोड़ा और उनको संभालते नजर आए. हिना के कार के बैठने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया।.इसके बाद शाहीर ने हिना की कार का गेट खोला और उन्हें बैठने दिया. इस दौरान हिना सबको थैंक्स करती नजर आईं और हिना ने कहा कि दुआ में याद रखिएगा.

शाहीर शेख ने बच्चे की तरह हिना का ख्याल

हिना अपनी कार में बैठती हैं और सबको बॉय बोलकर वहां ये चली जाती हैं. हिना का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूजर्स जमकर इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा कि हिना एक बहादुर और हिम्मत वाली लड़की हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि भगवान आपको एक हेल्दी लाइफ दे. तीसरे यूजर ने लिखा कि आप जल्दी ठीक हो जाओ हिना. एक और यूजर ने लिखा कि अपना ध्यान रखो.

calender
25 October 2024, 10:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag