Video : साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का हुआ एक्सीडेंट, हादसे के बाद पहुंचे हैदराबद...जानें कैसी है हालत
Vijay Deverakonda Accident News : विजय देवरकोंडा की कार तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हालांकि वे सुरक्षित हैं. इस हादसे की खबर उनकी रश्मिका मंदाना संग सगाई की अफवाहों के बीच आई है. हाल ही में विजय ने सत्य साईं बाबा की समाधि के दर्शन किए, जहां अंगूठी पहने दिखे. फैंस का मानना है कि उन्होंने रश्मिका से सगाई कर ली है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Vijay Deverakonda Accident News : तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां साउथ के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा की कार कथित रूप से एक दुर्घटना का शिकार हो गई. राहत की बात यह है कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार विजय देवरकोंडा पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. हालांकि, अब तक उनकी टीम की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे उनके प्रशंसक और अधिक बेचैन हो गए हैं.
इस हादसे की खबर ऐसे वक्त पर आई है जब विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की सगाई की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि दोनों की ओर से नहीं हुई है. दिलचस्प बात यह है कि सगाई की खबरों के महज तीन दिन बाद विजय की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है, जिससे फैंस और भी ज्यादा भावुक हो गए हैं.
कुछ दिन पहले साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे
हाल ही में विजय अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महा समाधि के दर्शन करने पहुंचे थे. वहां के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें विजय की उंगलियों में एक खास अंगूठी देखी गई, जिससे यह अटकलें और तेज हो गईं कि उन्होंने रश्मिका के साथ सगाई कर ली है.
Actor Vijay Deverakonda and his family met with an accident... Vehicle number TG 09 D 6939...
— brahmi fan 👑 (@brahmi_fan) October 6, 2025
Everyone is safe now... They reached home in another vehicle...#VijayDeverakonda pic.twitter.com/o1EuXca0LK
इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा
विजय और रश्मिका की जोड़ी न सिर्फ ऑन-स्क्रीन हिट रही है, बल्कि उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी अक्सर चर्चा में रही है. फिल्म ‘गीत गोविंदम’ में इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ में भी दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस के दिलों में जगह बना ली. रश्मिका कई बार अपने इंटरव्यू में इशारों-इशारों में विजय के साथ अपने करीबी रिश्ते की बात कहती नजर आई हैं, जिससे यह खबरें और मजबूत होती गईं.
दोनों के करियर की वर्तमान स्थिति
जहां विजय देवरकोंडा आखिरी बार ‘किंगडम’ में नजर आए थे, जो कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, वहीं रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. दोनों ही सितारे अपने-अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
एक्सीडेंट की खबर से फैंस परेशान
हालांकि विजय देवरकोंडा की कार दुर्घटना की खबर ने फैंस को थोड़ा परेशान जरूर किया है, लेकिन राहत की बात यह है कि वे सुरक्षित हैं. वहीं रश्मिका मंदाना संग उनकी सगाई की अटकलों ने उनके निजी जीवन को लेकर जिज्ञासा बढ़ा दी है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों सितारे अपने रिश्ते को लेकर जल्द ही कोई आधिकारिक ऐलान करेंगे या फिर ये सिर्फ अफवाहें ही बनी रहेंगी.


