Ban Ayurvedic Medicines: लिव 52 समेत 32 आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर बैन, इस वजह से लगा प्रतिबंध

Ban Medicine: इन सभी दवाओं की बिक्री रोकने के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसपर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है. 

calender

Ban Ayurvedic Medicines: आयुर्वेदिक दवाओं में मिलावट पाए जाने के बाद उनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शासन स्तर पर जांच के बाद आयुर्वेद से संबंधित10 दवाएं नकली पाई गई है. इसके अलावा 22 में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट पाई गई है. इस दौरान इन सभी 32 दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि इनमें फेमस दवा लिव-52 भी शामिल है. इन सभी दवाओं की बिक्री रोकने के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसपर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है. 

इन दवाओं में पाई इनकी मिलावट 

चीज का विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा- बीटामेथासोन, पेननिल चूर्ण- आइबोप्रोफे, एज-फिट चूर्ण- बीटामेथासोन, अमृत आयुर्वेदिक चूर्ण- प्रेडनिसोलोन, स्लीमेक्स चूर्ण- प्रेडनिसोलोन, दर्द मुक्ति चूर्ण- डाइक्लोफिनेक, आर्थोनिल चूर्ण- आइबोप्रोफेन, योगी केयर- बीटामेथासोन, माइकान गोल्ड कैप्सूल- प्रेडनिसोलोन, डाइबियंट शुगर केयर टेबलेट- ग्लीम्पैराइड, हाई पावर मूसली कैप्सूल सिलिडिनाफिल डाइबियोग केयर- ग्लीम्पैराइड,  हेल्थ गुड सिरप- सैक्रीन 

यूपी के इन जिलों से उठाए गए सैंपल 

बता दें, कि इन सभी दवाओं के सैंपल यूपी के सीतापुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, गौतम बुद्ध नगर व कानपुर जिले से लिए गए थे. 

ये दवाएं पाई गई नकली 

जांच के दौरान जो दवाएं नकली पाई गई है उनमें,  ज्वाला दाद, रूमो प्रवाही, सुंदरी कल्प सिरप, त्रयोदशांग गुग्गुल, वेदांतक वटी, एसीन्यूट्रा लिक्विड, आंवला चूर्ण, सुपरसानिक कैप्सूल, बोस्टा 400 टेबलेट, बायना प्लस कैप्सूल शामिल है. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सरोज शंकर राम  के अनुसार, 32 दवाओं पर रोक लगाने के लिए आदेश आया है.  इनमें 10 दवाएं नकली पाई गई हैं. वहीं जिले में इनका उत्पादन नहीं होता है. ऐसे में इनकी बिक्री व परिवहन पर रोक रहेगी. 

First Updated : Tuesday, 19 March 2024