विजय संकल्प की रैली को शाह ने संबोधित करते हुए कहा- हमने झारखण्ड में विकास की राह बनाने और नक्सलवादियों से मुक्त करने का काम किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर एयरपोर्य पहुंच चुके है। यहां से सीध वो बाबा मंदिर पहुंच और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ बाबा धाम में पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पूजारियों ने उन्हें विधि- विधान के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा संपन्न कारवाई।

calender

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर एयरपोर्य पहुंच चुके है। यहां से सीध वो बाबा मंदिर पहुंच और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ बाबा धाम में पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पूजारियों ने उन्हें विधि- विधान के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा संपन्न कारवाई। 

विजय संकल्प की रैली को शाह ने किया संबोधित

झारखंड के देवघर में केंद्रीय सहकारिता मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाओं की शुरुआत की है। उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26% टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 15% कर दिया गया है। हमने इस बजट के तहत एक कार्यक्रम बनाया है और एक बड़ी राशि आवंटित की गई है ताकि 5 साल के भीतर 2 लाख बहुआयामी पीएसी पंजीकृत हों।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद हमने देश भर में सहकारी समितियों के लिए एक डाटा बैंक स्थापित किया। यह पता चला है कि किस पंचायत के तहत कोई पीएसी या कोई डेयरी नहीं है, या कोई मत्स्य सहकारी समिति नहीं है। 

पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा

विकास पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड में बुद्ध पहाड़ और कई अन्य इलाके नक्सल मुक्त हो गए हैं. अब, विकास राज्य में अपनी राह बना रहा है। जामताड़ा और देवघर साइबर क्राइम के हब बन गए हैं। लेकिन (सीएम) हेमंत सोरेन ने भारत सरकार की हर मदद को नज़रअंदाज़ कर दिया है... 2024 में हम सभी 14 सीटें जीतेंगे, और विधानसभा चुनाव भी पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।

इस केंद्रीय बजट में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा। हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे और 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

First Updated : Saturday, 04 February 2023