आजम खान की जमानत टली, अब अगले हफ्ते होगी सुनवाई

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन अब ये सुनवाई टल गई है। वहीं इस मामले में अब अगले हफ्ते मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

 समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन अब ये सुनवाई टल गई है। वहीं इस मामले में अब अगले हफ्ते मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।

बता दें कि रामपुर सीट से सपा पार्टी के विधायक आजम खान को 10 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है। उन्हें जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी थी। आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल किया तथा उस संपत्ति को उन्होंने अपने जौहर यूनिवर्सिटी को ट्रांसफर कर दिया।

गौरतलब है कि आजम खान पर अब तक 89 केस दर्ज हो चुके है। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नही ले रही है। उन्हें जैसे ही किसी मामले में अदालत से जमानत मिलती है तो वहीं उन पर दूसरा मुकदमा दर्ज हो जाता है। इसी के मद्देनजर आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा हैं कि जमानत मिलने के तुरंत बाद ही आजम खान पर एक और नया केस क्यों दर्ज हो रहा है? सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया कि एक गलत तरह की धारणा बनाई जा रही है। हम इस मामले को लेकर जल्दी हलफनामा दायर करेंगे।

calender
11 May 2022, 02:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो