Corona Update: कोरोना के बीते 24 घंटे में मिले 3,011 नए केस, 28 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 28 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया।

calender

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 28 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,45,97,498 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,126 रह गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 28 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,701 पर पहुंच गई है। इन 28 मामलों में वे 20 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,126 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.8 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,318 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है।

भारत सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को कम करने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ 77 लाख 06 हजार 75 पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 70 हजार 34 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

First Updated : Monday, 03 October 2022