सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक हाईवे पर काम कर रही है सरकारः गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक हाईवे का विकास करने पर काम कर रही है। इससे ट्रकों और बसों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक हाईवे का विकास करने पर काम कर रही है। इससे ट्रकों और बसों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

नितिन गडकरी ने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) के 19वें भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार बिजली पर भारत की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली विकसित करना चाहती है।

गडकरी ने कहा कि आज भारत इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और कारों के लिए सबसे बड़ा ईवी बाजार बन रहा है। सरकार विद्युत गतिशीलता के लिए सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग तंत्र को बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही हम इलेक्ट्रिक हाईवे के विकास पर भी काम कर रहे हैं जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा।

गडकरी ने कहा कि सौर ऊर्जा से संचालित हाईवे पर चलने वाले भारी शुल्क वाले ट्रकों और बसों को चार्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूएस-आधारित कंपनियां ईवी बैटरी प्रौद्योगिकियों और रेट्रोफिटिंग उद्योग की दिशा में हमारे विकास प्रयासों के साथ सहयोग कर सकती हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका के निवेशकों से भारत में सड़कों और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश करने का आह्वान किया है। गडकरी ने कहा कि अमेरिका और भारत मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के साथ विश्व के प्रमुख लोकतंत्र हैं।

calender
12 September 2022, 07:42 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो