NCP नेता की शाह से मांग,पीएम आवास के बाहर पढ़ी जाए हनुमान चालीसा और नमाज

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और अजान को लाउडस्पीकर पर बजाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच NCP की महिला नेता ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा और अजान पढ़ने की इजाजत मांगी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और अजान को लाउडस्पीकर पर बजाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच NCP की महिला नेता ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा और अजान पढ़ने की इजाजत मांगी है।

महाराष्ट्र में तूल पकड़ते हनुमान चालीसा विवाद के बीच अब एनसीपी कि उत्तरी मुंबई कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा ,नमाज, दुर्गा चालीसा समेत कई अन्य धार्मिक मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांग रही है। उनका कहना है कि जिस तरह से देश मे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है उसको लेकर देश के पीएम को जगाना आवश्यक हो गया है इसलिए वह ये पाठ करना चाहती हैं।

बता दें कि बीते दिनों अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी और अब फहेमीदा हसन भी पीएम मोदी के आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हैं।

calender
25 April 2022, 11:26 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो