score Card

क्या है 'डेविल्स ब्रीथ'? जिसके चलते हंसते-हंसते लुट जाएगा आपका सब कुछ

Devil's Breath: बदलते जमाने के साथ लोगों के लूटने के तरीके भी नए होते जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ठगों ने कुछ ऐसा किया कि सामने वाले ने खुद से सब पैसे और गहने उनको पकड़ा दिए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Devil's Breath: हाल ही में अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म आई थी, जिसमें अजय की बेटी को आर माधवन ऐसे अपने वश में करता है कि वो जो भी उस लड़की को करने के लिए बोलता है वो वैसा ही करती है. यहां तक के वो अपने परिवार को भी जान से मारने को तैयार हो जाती है. हम उसका जिक्र इस लिए कर रहे हैं, क्योंकि बांग्लादेश में इससे मिलता जुलता ही एक मामला सामने आया है. यहां पर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका निकाला है, जिसको 'डेविल्स ब्रीथ' नाम दिया गया है. 

बांग्लादेश में आए कई मामले 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में ठगी की शिकार महिला ने अपने साथ हुई इस अनोखी ठगी के बारे में खुलासा किया. ठगों की शिकार महिला ने बताया कि वो कहीं जा रही थी जब उसे रास्ते में एक लड़की ने एक कागज पर पता पूछने के लिए रोक लिया. इसके बाद एक युवक मिला. उस युवक ने महिला से एक जगह का पता पूछा और कहा कि यहां पर कोई गरीब हो तो उनकी जानकारी दें ताकि वो उनकी मदद कर सके. महिला ने बताया कि कुछ ही देर उस युवक से बात करने के बाद उनको अपना कुछ होश नहीं रहा. उन्होंने महिला से कहा कि आप अपने गले की चेन औप पैसे निकाल के रख लें, और महिला उनकी बात मानती चली गई. 

ठगों की बात मानती चली गई महिला

ठगों ने महिला के पास सारा सामान ले लिया, और हैरत की बात यै है कि उस वक्त महिला को पता ही नहीं था कि वो क्या कर रही है. महिला ने बताया कि मुझसे जैसा उस युवक ने कहा मैनें किया. उसने मेरा बैग उस लड़की को देने के लिए कहा तो तो मैने सारे पैसे और गहने उस में रख कर उस लड़की को दे दिए. इसके बाद युवक ने महिला को अपने साथ चलने के लिए कहा तो वो उस युवक के साथ चल दी. हालांकि महिला को कुछ देर बाद होश आया, जिसके बाद उसको एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. 

क्या है डेविल्स ब्रीथ? 

बांग्लादेश में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसका मुख्य कारण स्कोपोलामाइन नामक नशीली दवा को माना जाता है. इसका इस्तेमाल लोगों को शिकार बनाने के लिए किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर किसी कपड़े या किसी कागज पर भी कर के सामने वाले को आसानी से शिकार बनाया जा सकता है. इस दवा को लिक्विड और पाउडर दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी खुशबू से किसी भी इंसान के दिमाग पर काबू किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए धतूरे के फूल का इस्तेमाल किया जाता है. 

calender
13 May 2024, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag