score Card

मेलोनी का चौंकाने वाला रिएक्शन! मोजाम्बिक प्रेसिडेंट की हाइट देखकर रह गईं दंग

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रोम में मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो का स्वागत कर रही थीं. उस दौरान उनकी हाइट देखकर हैरान रह गई, इस अनोखें पल का वीडियो वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल चापो एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मेलोनी रोम में राष्ट्रपति चापो का स्वागत कर रही थीं, तभी उनकी लंबाई देखकर वे हैरान रह गईं. दोनों के बीच कद का इतना बड़ा फर्क था कि यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

हैरानी भरा पल

रोम के सरकारी मुख्यालय में जब मेलोनी राष्ट्रपति चापो से हाथ मिलाने आगे बढ़ीं, तो उन्हें ऊपर देखना पड़ा. वे मुस्कुराईं और शरमाते हुए कुछ बुदबुदाती दिखीं. मेलोनी की लंबाई करीब 5 फीट 2 इंच है, जबकि 48 साल के चापो की हाइट लगभग 6 फीट 8 इंच बताई जाती है. फोटोग्राफर्स को दोनों की साथ फोटो लेने में काफी मुश्किल हुई.

सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय 

यह वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "मेलोनी सोच रही होंगी- हील्स पहनकर भी मैं छोटी लग रही हूं!" दूसरे ने कहा, "मेलोनी अपनी भावनाएं छुपाती नहीं, बहुत रियल हैं." कई लोगों ने इसे हंसते हुए शेयर किया. बास्केटबॉल प्रेमी चापो पहले भी अपनी लंबाई से सुर्खियां बटोर चुके हैं.

बैठक का मकसद

हंसी-मजाक के अलावा बैठक गंभीर मुद्दों पर थी. ऊर्जा, व्यापार और अफ्रीका के लिए इटली की मैटेई योजना पर बात हुई. चापो मोजाम्बिक के पहले राष्ट्रपति हैं जो आजादी के बाद पैदा हुए. इस साल 70% वोट जीतकर सत्ता में आए. यह मुलाकात दिखाती है कि राजनयिक बैठकें भी मजेदार पल दे सकती हैं.

calender
16 December 2025, 08:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag