करोड़ों के मालिक ने सोशल मीडिया पर शादी के लिए लड़की की तलाश में किया पोस्ट, जानें किन शर्तों की वजह से छिड़ी बहस
चीन के एक अमीर निवेशक ने शादी के लिए सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन डाला, जिसमे वे एक लड़की की तलाश की बात की. साथ ही उन्होंने कई शर्ते भी रखी, जिसके कारण उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

चीन के एक अमीर निवेशक ने सोशल मीडिया पर शादी का विज्ञापन पोस्ट करके सबको हैरान कर दिया. उनकी संपत्ति 10 अरब युआन (लगभग 1.4 अरब डॉलर) से ज्यादा है. इस पोस्ट से इंटरनेट पर जोरदार बहस शुरू हो गई. कुछ लोग इसे सच्चा मान रहे हैं, तो कुछ धोखा बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
निवेशक लियू शिन कौन हैं ?
लियू शिन 1990 के दशक में पैदा हुए हैं. वे पेशेवर निवेशक हैं और कई लिस्टेड कंपनियों में बड़े शेयरधारक हैं. उन्होंने जर्मनी के अच्छे विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. उनके पास कई लग्जरी कारें जैसे रोल्स-रॉयस हैं और अलग-अलग शहरों में संपत्ति है. उनकी महत्वाकांक्षा मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ने की है.
विज्ञापन में क्या लिखा ?
लियू शिन ने नवंबर में अपने अकाउंट पर पोस्ट किया कि वे ऐसी पत्नी चाहते हैं जो प्यार और देशभक्ति में उनके जैसे विचार रखे. वे खुद को "लव ब्रेन" बताते हैं, यानी रिश्तों में बहुत भावुक हैं. काम और परिवार की वजह से उनका रोमांस का अनुभव कम रहा. वे चाहते हैं कि साथी प्यारी हो, बच्चे चाहे और देशप्रेमी हो.
उन्होंने यह भी साफ किया कि आर्थिक बराबरी की उम्मीद वे नहीं रखते. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. उसके बाद पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स आएं, कई महिलाओं ने अपनी फोटो और जानकारी शेयर की.
ऑनलाइन क्यों छिड़ी बहस?
कई यूजर्स को शक है कि इतने अमीर व्यक्ति क्यों सोशल मीडिया पर विज्ञापन देंगे? वे तो महंगी मैचमेकिंग सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ का कहना है कि यह बाजार में प्रभाव बढ़ाने या लोगों को निवेश के लिए लुभाने का तरीका हो सकता है.
लियू शिन ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि वे सच में शादी करना चाहते हैं. अगर सही साथी मिला तो सार्वजनिक घोषणा भी करेंगे. यह घटना दिखाती है कि पैसा होने पर भी सच्चा साथी ढूंढना आज के समय में आसान नहीं है.


