score Card

OnePlus 15R के दाम और स्टोरेज ऑप्शन लॉन्च से पहले आए सामने, जानें स्टोरेज डिटेल्स

भारत में OnePlus 15R की एंट्री जल्द ही होने वाली है. यह शानदार स्मार्टफोन अमेज़न और OnePlus इंडिया की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा, वो भी तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स जैसे चारकोल ब्लैक, मिंट ग्रीन और इलेक्ट्रिक वायलेट में. स्टाइलिश लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता OnePlus इस हफ्ते अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 15R को भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की डिजाइन, फीचर्स, कलर वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन को लेकर कई झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अब टेक ब्लॉगर और टिपस्टर ने OnePlus 15R की भारत में कीमत और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा कर दिया है.

लीक जानकारी के मुताबिक, नया OnePlus 15R देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए उपलब्ध होगा. इस फोन को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है, खासकर इसके पावरफुल प्रोसेसर और बड़े बैटरी कैपेसिटी के चलते.

OnePlus 15R की कीमत और स्टोरेज 

टेक ब्लॉगर (@passionategeekz) ने अपनी X पोस्ट में OnePlus 15R की कीमत और मेमोरी कॉन्फिगरेशन शेयर किया. लीक जानकारी के अनुसार, फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा:

  • 12GB + 256GB स्टोरेज, कीमत: ₹47,000 – ₹49,000

  • 12GB + 512GB स्टोरेज, कीमत: ₹52,000

इसके अलावा, चुनिंदा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए 3,000 – 4,000 रुपये तक की छूट की संभावना है. अगर ये सही है, तो OnePlus 15R अपने पूर्ववर्ती OnePlus 13R से काफी महंगा लॉन्च होगा.

डिजाइन और कलर वेरिएंट

OnePlus 15R, OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था. भारत में यह फोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा:-

  • चारकोल ब्लैक

  • मिंट ग्रीन

  • इलेक्ट्रिक वायलेट

  • फोन की बिक्री 17 दिसंबर से Amazon और OnePlus इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी.

  • पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी

OnePlus 15R Qualcomm के नए 3nm Snapdragon 8 Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ G2 Wi-Fi चिप और टच रिस्पॉन्स चिप भी दी गई है. फोन में 7,400mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी बैकअप की गारंटी देती है.

कैमरा फीचर्स

हाल ही में कंपनी ने खुलासा किया कि फोन के रियर में 32 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर दिया जाएगा. यह सेंसर ड्यूल रियर कैमरा यूनिट के अंदर फिट किया गया है, जो बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी देने का दावा करता है.

calender
15 December 2025, 12:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag