score Card

IPL 2026 Auction: कौन हैं जम्मू-कश्मीर के डेल स्टेन कहे जाने वाले आकिब नबी डार? जिन्हें दिल्ली ने 8.40 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction: अबू धाबी में में हो रहे आईपीएल 2026 के नीलामी के दौरान तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख थी.

IPL 2026 Auction: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में सबको चौंका दिया. 29 साल के इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख थी, लेकिन चार टीमों की बोली से कीमत आसमान छू गई. यह सफलता उनकी वर्षों की मेहनत का नतीजा है.

नीलामी की रोमांचक बोली

अबू धाबी में हुई नीलामी में आकिब नबी डार के लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबला किया, फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हो गए. कुछ टीमों ने बोली छोड़ दी, लेकिन दिल्ली और हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर हुई. आखिर में दिल्ली ने 8.40 करोड़ में बाजी मार ली. यह बोली देखकर वहां बैठे सभी हैरान रह गए.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

आकिब दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. 2025 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 15 विकेट लिए, इकॉनमी सिर्फ 7.41 की. बिहार के खिलाफ 4/16 बेस्ट रहा. रणजी ट्रॉफी में 29 विकेट चटकाए, जिसमें राजस्थान के खिलाफ 7/24 का शानदार स्पेल शामिल है. पिछले सीजन में भी 44 विकेट लिए थे, इस दौरान उनका औसत 13.93 रहा. उनकी गेंदबाजी ने जम्मू-कश्मीर को नॉकआउट तक पहुंचाया. 

करियर की शुरुआत और आंकड़े

आकिब बारामूला से हैं. 2020 में झारखंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. अब तक 36 रेड बॉल मैचों में 125 विकेट और 870 रन बनाए, हाईएस्ट स्कोर 55 रहा. लिस्ट-ए और टी20 में कुल 85 विकेट लिए. हाल का मैच मध्य प्रदेश के खिलाफ था, जहां 3 विकेट और 32 रन बनाए. उमरान मलिक और युद्धवीर सिंह के बाद बारामूला के तीसरे आईपीएल खिलाड़ी बन गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के लिए प्रेरणा बने आकिब 

यह सफलता आकिब की मेहनत का फल है. आईपीएल में दिल्ली के साथ वे नई ऊंचाइयां छुएंगे. घाटी के युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा हैं. वे बारामूला में क्रिकेट अकादमी बनाने की योजना बना रहे हैं. इससे क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी अब और मजबूत हो गई है. आकिब जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट की ताकत दिखाते हैं.
 

calender
16 December 2025, 08:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag