जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहीं ये बात-

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।''

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

भारतीय जनता पार्टी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से यानी 16 जनवरी से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कन्वेंशन सेंटर में चल रही है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) ने कहा कि पार्टी को अभी से चुनावों की तैयारी में जुटना होगा और इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करनी होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन के बाद त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक के सागंठनिक कार्यक्रमों का रिपोर्टिंग हुआ। इसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव किरेन रिजिजू ने रखा और अनुमोदन केशव मौर्य और गोविंद करजोल (कर्नाटक मंत्री) ने किया। 

J.P नड्डा का कार्यकाल आगे बढ़ाने पर नहीं हुई चर्चा-

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ''आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जेपी नड्डा के कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर कोई चर्चा नहीं हुई।''

उन्होंने आगे कहा, ''राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय और कर्नाटक में पार्टी की गतिविधियों पर एक ब्रीफिंग हुई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी अपने संबंधित राज्य के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक में शामिल हुए।''

और ये भी पढ़ें....

Delhi: PM मोदी रोड शो के बाद BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पहुंचे

calender
16 January 2023, 09:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो