प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस में रिकॉर्ड स्कोर के साथ पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज अवनि लखेड़ा और श्रीहर्ष देवरेड्डी को बधाई दी है। अवनि लखेड़ा के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट किया- “इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनि लखेड़ा को बधाई। आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें और दूसरों को प्रेरणा देते रहें। मेरी शुभकामनाएं।”
भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “स्वर्ण जीतने के लिए श्रीहर्ष देवरेड्डी पर गर्व है। उनका दृढ़ संकल्प वास्तव में प्रेरक है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” अवनी ने पिछले साल अगस्त में तोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता और पैरालंपिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। First Updated : Wednesday, 08 June 2022