J-K: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना एक जवान शहीद, तीन घायल

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आज यानी रविवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने आतंकवादियों का पीछा किया.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Jammu and Kashmir: रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं. शहीद जवान की पहचान नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है. भारतीय सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के लोग 2 पैरा (एसएफ) के बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.' 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने आगे कहा, 'सूबेदार राकेश कुमार भारत रिज किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में शुरू किए गए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा थेहम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.'

आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान

मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने आतंकवादियों का पीछा किया. यह मुठभेड़ उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर हुई, जहां हाल ही में गांव के दो रक्षा गार्डों, नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के शव गोलियों से छलनी पाए गए थे.

अपहरण और हत्या के बाद तलाशी अभियान

गौरतलब है कि इन दोनों रक्षा गार्डों का आतंकवादियों ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद गुरुवार शाम को कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े तलाशी अभियान की शुरुआत की गई थी. 

व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट कर दी जानकारी 

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान शुरू किया. यह कार्रवाई विशेष खुफिया जानकारी पर आधारित थी, जिसमें आतंकवादियों की उपस्थिति का पता चला था. सेना ने बताया कि यह वही आतंकवादी समूह था, जिसने हाल ही में दो निर्दोष ग्रामीणों, जो ग्राम रक्षा रक्षक थे, का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी. सुरक्षा बलों ने जैसे ही आतंकवादियों से संपर्क किया, गोलीबारी शुरू हो गई.

calender
10 November 2024, 07:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो