score Card

'शरीर के हर हिस्से पर सोना छिपा हुआ था', बीजेपी विधायक ने एक्ट्रेस रान्या राव पर की अश्लील टिप्पणी

अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर बीजेपी विधायक ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के बारे में अभद्र टिप्पणी की है. सोना तस्करी के आरोपों का सामना कर रही रान्या राव पर बीजेपी नेता ने कहा कि उसने अपने पूरे शरीर पर सोना लगा रखा था, तथा जहां भी छेद था, वहां उसे छिपाया था और तस्करी करके लाई थी. बता दें कि दुबई से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद रान्या राव को उनके कपड़ों में छिपाकर रखी गई 14 किलोग्राम सोने  के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक में अपनी विवादित टिप्पणियों के लिए मशहूर बीजेपी विधायक ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के बारे में अभद्र टिप्पणी करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. रान्या राव दो हफ्ते पहले एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद सोने की तस्करी की जांच का सामना कर रही हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि अभिनेत्री ने सोने को 'जहाँ भी छेद था, वहां छिपा दिया.'

बीजापुर शहर से विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने अभिनेता द्वारा कथित तौर पर सोने की तस्करी के प्रयास को लेकर यह टिप्पणी की और दावा किया कि उन्हें पता है कि इस मामले में कौन से मंत्री शामिल हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि उसने अपने पूरे शरीर पर सोना लगा रखा था, तथा जहां भी छेद था, वहां उसे छिपाया था और तस्करी करके लाई थी.

रान्या राव के पास से मिला था 14 किलो सोना

दुबई से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद रान्या राव को उनके कपड़ों में छिपाकर रखी गई 14 किलोग्राम सोने  के साथ गिरफ्तार किया गया था. शुरूआती जांच में हवाई अड्डे के कर्मचारियों की मिलीभगत का संकेत मिला था.

यतनाल ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने  एक्ट्रेस के सौतेले पिता और एक सीनियर आईपीएस अधिकारी का हवाला देते हुए पूछा कि क्या किसी का बचाव इसलिए किया जा सकता है क्योंकि वह केंद्र सरकार का कर्मचारी है. डीजीपी स्तर के अधिकारी रामचंद्र राव को उनकी सौतेली बेटी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद 'अनिवार्य अवकाश' पर भेज दिया गया.

रान्या राव के शरीर पर सोना भरा हुआ था

यतनाल ने कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों की ओर से चूक हुई है और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए. रान्या राव के शरीर पर सोना भरा हुआ था और उसने शरीर के हर हिस्से में सोना छिपा रखा था और तस्करी करके भारत लाई थी. उन्होंने कहा कि वह आगामी विधानसभा सत्र के दौरान उन सभी मंत्रियों के नाम बताएंगे, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे इस मामले में संलिप्त हैं.

रान्या राव ने लगाया मारपीट का आरोप

रान्या राव ने आरोप लगाया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उन पर हमला किया और उन्हें खाली कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. अभिनेत्री ने आगे दावा किया कि जब से उन्हें हिरासत में लिया गया था तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक उनके चेहरे पर 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए.
 

डिप्टी सीएम ने आरोपों को किया खारिज

यतनाल ने कहा कि मैंने उसके रिश्तों के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली है, उसे मंजूरी दिलाने में किसने मदद की और सोना कैसे लाया गया. मैं सत्र में सब कुछ उजागर करूंगा, जिसमें यह भी शामिल है कि उसने सोना किस छेद में छिपाया और लाया. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इससे पहले तस्करी मामले में अपने किसी भी मंत्री की संलिप्तता को 'राजनीतिक अफवाह' बताकर खारिज कर दिया था.

calender
17 March 2025, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag