Delhi-NCR Weather: गुरुवार बारिश के बाद दिल्ली में अगले 5 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने किया अलर्ट जारी

यह बारिश करीबन 45 मिनट तक हुई और साथ ही आसमानी बिजलियाँ भी चमकी। बारिश के कारण जिले के काफी हिस्सों की बिजली भी गुल रही। इसके अलावा इस दौरान पेड़ और बिजली के खंभों के गिरने की भी खबर सामने आई है।

calender

Delhi-NCR Weather: काफी दिनों से तपती धूप और लू के गरम - गरम थपेड़ों के बाद दिल्ली वालों को कुछ राहत मिली। गुरूवार 25 मई 2023 को राजधानी दिल्ली में भरी बारिश के साथ - साथ आंधी धूल और ठंडी - ठंडी तेज़ हवाएं चलीं। वहीं इसी के साथ दिल्ली - एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ हिस्सों में भी आंधी - तूफान के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला। यही नहीं अन्य दिनों के मुकाबले रात के समय में ठंडक महसूस हुआ। 

अगले 5 दिनों में रहेगा ऐसा मौसम 

भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 31 मई तक दिल्ली - एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और 2 से 3 दिनों तक मौसम की स्थिति इसी तरह से बरकरार रहने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग ने 30 मई तक हीटवेव की कोई भविष्यवाणी नहीं की है। इसी के साथ ही तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 - 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है। 

इसके अलावा भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया की पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा जिससे अगले 2 - 3 दिनों में राजधानी दिल्ली और इसके आस - पास के हिस्सों में रुक - रुक कर बारिश होने की संभावना रहेगी। 

इन राज्यों को मिली बारिश से राहत 

आपको बता दें, अन्य उत्तर भारतीय के राज्य जैसे हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश देखने को मिली। जिसके कारण तापमान में गिरावट हुई। इन दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ और उसके आस - पास के इलाकों में भी गुरूवार दोपहर धूल भरी आंधी चली। यहीं नहीं राजस्थान के टोंक जिले में भी तूफानी हवाओं के साथ - साथ मूसलाधार बारिश भी हुई।

यह बारिश करीबन 45 मिनट तक हुई और साथ ही आसमानी बिजलियाँ भी चमकी। बारिश के कारण जिले के काफी हिस्सों की बिजली भी गुल रही। इसके अलावा इस दौरान पेड़ और बिजली के खंभों के गिरने की भी खबर सामने आई है। 

First Updated : Friday, 26 May 2023