पहले चरण की वोटिंग हुई शुरू, मतदान केंद्र पहुंच रहे लोग

Lok Sabha Election 2024: आज यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होने वाली है. मतदान की वजह से हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही चुनाव आयोग ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को होने वाला है. जिसमें 21 राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग की तरफ से मतदान को लेकर करीब सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां पढ़िए आज कहां-कहां पर चुनाव होने हैं. 

102 सीटों पर मतदान 

असम (5 सीटें), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), छत्तीसगढ़ (1 सीट), महाराष्ट्र (5 सीटें) तमिलनाडु (39 सीटें), यूपी (8 सीटें), बिहार (4 सीटें), मध्य प्रदेश (6 सीटें), राजस्थान (12 सीटें) इसके साथ उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (3 सीटें), अंडमान व निकोबार द्वीप (1 सीट), जम्मू- कश्मीर (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट) और पुडुचेरी (1 सीट), मणिपुर (2 सीटें), मेघालय (2 सीटें), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट), त्रिपुरा (1 सीट)  पर आज मतदान की प्रक्रिया जारी है. 

मतदान करने का समय क्या होगा?

आज सुबह 7 बजे से हर जगह वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी, जो लगातार शाम 6 बजे तक चलेगी. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर वोटिंग का समय बढ़ भी सकता है. 

पहले चरण में आखिर कितने वोटर करेंगे मतदान?

चुनाव आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 16.63 करोड़ है. जिसमें 35.67 लाख के लगभग वोटर अपनी पहली वोटिंग करने वाले हैं. पहले चरण में पुरुषों की संख्या 8.4 करोड़ है. साथ ही महिला वोटरों की संख्या 8.23 करोड़ है. इतना ही नहीं 11 हजार से अधिक थर्ड जेंडर वोटर मतदान करने वाले हैं. 

पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव आयोग की तरफ से सारे पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं पोलिंग बूथों की संख्या लगभग 1.87 लाख हैं. इन सभी बूथों पर 18 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा 18 लाख सुरक्षाकर्मियों के साथ 1 लाख वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. 

लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों में पूरी होगी

लोकसभा चुनाव को इस बार कुल सात चरणों में करवाया जा रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी सातवां मतदान 1 जून को होगा. वहीं इनके नतीजे आने वाले 4 जून 2024 को पूरे देश में घोषित कर दिए जाएंगे. 

calender
18 April 2024, 11:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो