IPL 2024: पंजाब ने आईपीएल में रचा इतिहास ! सिर्फ 8 गेंदों में बनाया T20 का सबसे बड़ा चेज

आईपीएल 2024 के 42 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने इतिहास रच दिया है.

JBT Desk
JBT Desk

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने  आईपीएल 2024 के 42 वें मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है. पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया. ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की जीत में रिकॉर्ड तोड़ टी20 रन चेज़ शामिल था. जिसमें 42 छक्के लगे और सभी सलामी बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए.

एक उच्च स्कोरिंग मुकाबले में, पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन स्टेडियम में शशांक सिंह और जॉनी बेयरस्टो की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. पीबीकेएस ने टी20 इतिहास में सबसे सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 8 गेंद रहते हुए 261 रन का आंकड़ा पार कर लिया और जीत अपने नाम कर लिया.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो