score Card

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हॉस्टल पर गिरी मौत, BJ मेडिकल के 20 छात्रों की ज़िंदगी एक पल में खत्म

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के पांच मिनट बाद मेघानी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हुई. विमान में 242 लोग सवार थे. हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल प्रभावित हुआ. राहत कार्य जारी हैं, अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं. पायलट ने MAYDAY कॉल की थी, संपर्क टूट गया. जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई. अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थी. फ्लाइट के टेकऑफ के महज पांच मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह दुर्घटना उस इलाके में हुई जहां बीजे मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल स्थित है. हॉस्टल की बिल्डिंग पर विमान का गिरना हादसे को और भी भयावह बना देता है क्योंकि हॉस्टल की कैंटीन में उस समय कई मेडिकल छात्र दोपहर के भोजन के लिए मौजूद थे. अब तक लगभग 20 छात्रों के घायल होने या उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

हादसे के दृश्य और बचाव कार्य

दुर्घटना स्थल की तस्वीरों में विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटकता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है और वहां से घना धुआं उठ रहा है. हादसे के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इसके अतिरिक्त वडोदरा से दो और टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक घायलों को पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है ताकि घायल तेजी से इलाज करा सकें. नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

सड़कें बंद और आग की लपटें

हादसे के बाद आसपास की सभी सड़कें बंद कर दी गईं हैं ताकि आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से काम कर सकें. विमान टेकऑफ के बाद एक पेड़ से टकराया और फिर एक जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई. पूरी घटना के कारण विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे इलाके में घना धुआं फैल गया. आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

घायलों का अस्पताल में उपचार

जख्मी यात्रियों और स्थानीय लोगों को तुरंत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में घायलों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और एंबुलेंस की आवाजाही के लिए रास्ते खुले रखे गए हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में सवार यात्रियों की स्थिति क्या है क्योंकि अभी तक उनकी जानकारी मिलना बाकी है.

अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया

इस विमान हादसे के कारण अहमदाबाद के सभी आसपास के अस्पतालों को आपातकालीन सेवाओं के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. राहत और बचाव के लिए पांच बड़ी एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं. एयर इंडिया ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है और कहा है कि वे स्थिति की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अधिक जानकारी साझा करेंगे.

विमान में सवार लोग और MAYDAY कॉल

फ्लाइट AI-171 में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें दो पायलट, दस क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. विमान दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद जमीन पर गिर पड़ा. पायलट ने हादसे से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल को MAYDAY कॉल भेजी थी, लेकिन उसके बाद विमान से संपर्क टूट गया. अभी तक किसी यात्री या चालक दल के सदस्यों के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं मिल पाई है.

calender
12 June 2025, 04:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag