एयर इंडिया विमान क्रैश: जानिए मेघानी नगर के बारे में, जहां हादसा हुआ
अहमदाबाद में हुए हादसे में विमान का अधिकांश हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है. यह हादसा मेघानी नगर क्षेत्र में हुआ.

गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. यह दुर्घटना सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई. इस घटना के बाद क्षेत्र में घना धुआं उठता देखा गया.
विमान के अधिकांश हिस्से जलकर नष्ट
इस विमान के अधिकांश हिस्से जलकर नष्ट हो गए हैं. वहीं, विमान से टकराने वाली बिल्डिंग को भी भारी नुकसान हुआ है. इस घटना के तुरंत बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और निकासी व अग्निशमन कार्य शुरू कर दिया. इस हादसे में हताहतों और दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है.
एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का संपर्क उस समय टूट गया, जब विमान की अंतिम ज्ञात ऊंचाई 625 फीट थी. इसके बाद विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये इलाका हवाई अड्डे से तीन मिनट की दूरी पर है, जो लगभग 2 किलोमीटर दूर है.
चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
मेघानी नगर क्षेत्र में 25,801 की आबादी है. इस इलाके में 12,207 महिलाएं और 13,594 पुरुष शामिल हैं. यह क्षेत्र 1.07 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. घटनास्थल के पास स्थित सिविल अस्पताल में आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है. सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, ताकि घायलों को तुरंत उपचार मिल सके.


