score Card

कौन हैं UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव? पिछले साल भी पास की थी परीक्षा

Who is Aditya Srivastava: यूपीएससी 2023 में टॉप करने वाले छात्र का नाम आदित्य श्रीवास्तव है. चलिए जानते हैं वो कौन हैं और कहां से आते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Who is UPSC Topper Aditya Srivastava: यूपीएससी 2023 के नतीजे ऐलान कर दिए गए हैं. UPSC रिजल्ट चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इस साल IAS, IFS, IPS और CS के 1000 से नामों की नियुक्ति के सिफारिश की गई थी. इस साल टॉप करने वाले छात्र का नाम आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) हैं. उन्होंने ऑल इंडिया में रैंक-1 हासिल किया है. 

कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव?
यूपीएससी में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि आदित्य श्रीवास्तव ने लखनऊ के प्राइवेट स्कूल से शिक्षा हासिल की थी. दावा यह भी है कि आदित्य श्रीवास्तव ने पिछले साल भी परीक्षा पास की थी लेकिन पिछले साल उनकी ऑल इंडिया रैंक 216 थी. 

Top 20 UPSC Toppers Name:

रैंक 1: आदित्य श्रीवास्तव
रैंक 2: अनिमेष प्रधान
रैंक 3: डोनुरु अनन्या रेड्डी
रैंक 4: पी के सिद्धार्थ रामकुमार
रैंक 5: रुहानी
रैंक 6: सृष्टि डबास
रैंक 7: अनमोल राठौड़
रैंक 8: आशीष कुमार
रैंक 9: नौशीन
रैंक 10: ऐश्वर्यम प्रजापति
रैंक 11: कुश मोटवानी
रैंक 12: अनिकेत शांडिल्य
रैंक 13: मेधा आनंद
रैंक 14: शौर्य अरोड़ा
रैंक 15: कुणाल रस्तोगी
रैंक 16: अयान जैन
रैंक 17: स्वाति शर्मा
रैंक 18: वर्धा खान
रैंक 19: शिवम कुमार
रैंक 20: आकाश वर्मा

अपडेट जारी है

calender
16 April 2024, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag