विवादित मुफ्ती का बड़ा खुलासा: बोले- मैंने अपनी जिंदगी में 36 से 48 शादियां की हैं

Viral News: पाकिस्तान के एक बड़े मुफ्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू सभी को चौंकाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में 3-4 दर्जन निकाह किए हैं.

calender

पाकिस्तान में एक से ज्यादा शादियां करना तो बेहद आम बात है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी शादियां की हैं कि जब खुलासा होता है तो सभी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में पाकिस्तान की चांद कमेटी के पूर्व सदस्य मुफ्ती अब्दुल कवी ने बताया है कि उन्होंने अपनी जंदगी 3 दर्जन से ज्यादा निकाह किए हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादियों के अलावा कई विवादित मुद्दों पर बात की है. 

शादियों को लेकर पूछे गए सवाल पर मुफ्ती अब्दुल कवी ने पहले कहा कि उनकी एक ही शादी हुई है, जिससे उनके बच्चे हैं और अब वह दादा-दादी भी बन गए हैं. बाद में जब एंकर ने उनसे दोबारा सवाल किया तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने तीन से चार दर्जन शादियां की हैं, उनकी उम्र करीब 69 साल है, लेकिन अब भी कई महिलाएं उनपर कुर्बात रहती हैं. उन्होंने कहा कि वे हर महिला को उनकी असली उम्र बताते हैं लेकिन महिलाएं उन पर मरती हैं.

वायरल होने वाली तस्वीरें

शराब हराम लेकिन ऐल्कोहॉल...
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की तरफ से दी गई तस्बीह (मोतियों की माला) उनके हाथों में थी और इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि शराब हराम है लेकिन अल्कोहल को पूरी तरह हराम नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐल्कोहॉल का इस्तेमाल तब तक किया जा सकता है जब तक कि वो आपको नशे की हालत में ना जाने दे. 

वायरल होने वाली पुरानी तस्वीर

एंकर ने मुफ्ती अब्दुल कवी के एक वायरल वीडियो का जिक्र किया. इस वीडियो को लेकर मुफ्ती पर आरोप लगे थे कि वो शराब पी रहे हैं. इस पर एंकर ने पूछा कि आपके हाथ में उस वक्त क्या था? जवाब में अब्दुल कवी ने कहा कि मेरे हाथ में शराब नहीं थी. वह कसम खाकर कहते हैं कि वह उस वक्त वो 'चाय' पी रहे थे.

मुफ्ती अब्दुल कवी काफी विवादों में बने रहते हैं. उनका नाम मशहूर टिकटॉकर हरीम शाह के साथ भी जुड़ चुका है. हरीम शाह ने कुछ प्राइवेट चीजें भी लीक की थीं. इसके अलावा उनके कई आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया  वायरल हो चुके हैं. 

First Updated : Wednesday, 01 May 2024