ICC WWC 2022: विश्वकप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार हराया

ICC WWC 2022: विश्वकप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली बार हराया

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आईसीसी महिला विश्वकप 2022 के 7वें मैच में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 रनों से करारी शिकस्त दी। विश्वकप के इतिहास में वेस्टइंडीज ने पहली बार इंग्लैंड पर जीत हासिल की है। इस विश्वकप में वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी जीत है तो वहीं इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार।

इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज शैमीन कैंपबेले ने 80 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चीडीन नेशन 49 और हीली ने 45 रनों की पारी खेली। तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 218 रनों पर शिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए टैमी ब्यूमाउंट ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सोफिया डंकली 38 और डेनियल व्याट 33 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हीली और अनीसा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

Tags

calender
09 March 2022, 01:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो