IPL 2023 Final: रात 9.35 के बाद ओवर कम होने लगेंगे, बारिश नहीं रुकी तो जाने क्या होगा

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। मुकाबला शुरु होने से पहले ही यहां जमकर बारिश शुरु हो गई है।

calender

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होना है। मुकाबला शुरु होने से पहले ही यहां जमकर बारिश शुरु हो गई है। इसके बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश की वजह से आज खेल होना मुश्किल है और रिजर्व डे पर नतीजा आ सकता है।

जाने बारिश नहीं रुकी तो क्या होगा?

अगर बारिश रुक जाती है और 28 मई को रात 9.35 तक मैच शुरू हो जाता है तो ओवरों में कोई कटौती नहीं होगी। यानी निर्धारित 20 -20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। 9.35 के बाद मैच शुरू होने पर ओवरों में कटौती की जाएगी।
 
अगर मैच 29 मई को देर रात 12.05 बजे तक शुरू हो गया तो दोनों टीमें 5-5 ओवर बल्लेबाजी करेंगी और विजेता का फैसला होगा। इस समय तक मैच शुरू नहीं होने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें कि IPL 2023 का Final देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अहमदाबाद में भारी बारिश हो रही है। यह रुक गई थी। लेकिन एक बार फिर से शुरू हो गई है।

First Updated : Sunday, 28 May 2023