वैभव सूर्यवंशी की बड़ी उपलब्धि, पाकिस्तान से भिड़ने के लिए इस टीम में मिली जगह

राइजिंग स्टार एशिया कप-2025 कतर के दोहा शहर में खेला जाएगा. इसके लिए भारत-ए की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: राइजिंग स्टार एशिया कप-2025 कतर के दोहा शहर में खेला जाएगा. इसके लिए भारत-ए की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है. भारत-ए की 15 सदस्यीय टीम की कमान जितेश शर्मा को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी नमन धीर को दी गई है. टीम में जगह मिलना वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धि मानी जा रही है. 

आईपीएल में तूफानी शतक

आईपीएल 2025 में राजस्थान के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की थी. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी के दम पर यह खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन गया था. आईपीएल 2025 के सीजन में वैभव ने 7 मैचों में 265 पर बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक का रहा था. गुजरात के खिलाफ 101 रनों की पारी खेलकर वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.
 

8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

राइजिंग स्टार एशिया कप-2025 में भाग लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. Group-A में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका हैं, जबकि  Group-B में भारत, ओमान, पाकिस्तान और UAE को रखा गया है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा, जो भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. 21 नवंबर को सेमीफाइनल और 23 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

2013 में हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि राइजिंग स्टार एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2013 में हुई थी और अब तक इसके 6 सीजन हो चुके हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका ने 2-2 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि भारत और अफगान ने 1-1 बार खिताब पर कब्जा किया है. साल 2024 में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में अफगान की टीम ने जीत दर्ज की थी. अफगान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था. यह टूर्नामेंट उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का बेहतरीन मंच है. 

 भारत-ए की 15 सदस्यीय टीम 

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (कप्तान), नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेजडे, रमणदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल व सुयश शर्मा.

calender
04 November 2025, 08:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag