सावधान! साइबर जालसाज़ों ने शुरू किया नया तरीका, डाक से स्क्रैच कार्ड भेजकर कर सकते हैं ठगी

साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीके से चुना लगाते रहते है अैर लोगों से ठगी करने के लिए नये नये तरीकों का इस्तेमाल करते रहे है। जारूकता के अभाव में बहुत से लोग उनके झांसे में आ जाते है। इसका ताजा मामला बरेली से सामने आया है। जहां पर लोगों के पास कंपनियों के नाम से स्क्रैच कूपन और कार्ड भेजे जा रहे है और इनाम का लालच दिया जा रहा है।

calender

साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीके से चुना लगाते रहते है अैर लोगों से ठगी करने के लिए नये नये तरीकों का इस्तेमाल करते रहे है। जारूकता के अभाव में बहुत से लोग उनके झांसे में आ जाते है। इसका ताजा मामला बरेली से सामने आया है। जहां पर लोगों के पास कंपनियों के नाम से स्क्रैच कूपन और कार्ड भेजे जा रहे है और इनाम का लालच दिया जा रहा है।

बिजली बिल, कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठग पहले से ही कई लोगों को मोटा चूना लगा चुके है। जब साइबर ठगों का पुराना पैंतरा काम करना बंद कर देता है, तो नया पैतरा शुरू कर लोगों को चूना लगाते है। साइबर ठग अब ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी कंपनियों के नाम से स्क्रैच कार्ड भेजकर लोगों को ठग रहे है। ऐसे में जारूकता ही एकमात्र विकल्प होता है।

पंजाबपुरा निवासी शशांक सक्सेना के घर सोमवार को डाक से एक लिफाफा आया। लिफाफे में ऑनलाइन कंपनी की ओर से उन्हे लकी विनर घोषित करते हुए स्क्रैच कार्ड मिला। बता दें कि शशांक गुड़गांव की एक कंपनी में काम करते है। इन दिनों वे अपने घर आए हुए थे।

जब शशांक ने स्क्रैच किया तो 7.5 लाख रुपये का इनाम मिलने की बात कही गई। लिफाफे पर बनारस डाकघर की मोहर लगी थी और हेल्पलाइन नंबर भी लिखा हुआ था। जब नंबर पर कॉल किया गया तो कंपनी के अधिकारी ने खाते की डिटेल भेजने के लिए बोला गया। इसके बाद शशांक ने सावधानी बरतते हुए अपने खाते की डिटेल नहीं दी। जबकि शशांक को सुबह-शाम कॉल कर खाते की जानकारी मांगी जा रही है।

साइबर ठग का शिकार होने से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। तभी इस तरह के फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते है। इसके लिए आप ये इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. किसी भी ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं।

2. मोबाइल की गुप्त जानकारी, कोड या बैंक डिटेल किसी को न दें।

3. रात के वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करके सोना चाहिए।

4. अनावश्यक एप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

First Updated : Wednesday, 07 December 2022