Delhi high court का पत्रकार राणा अय्युब को राहत देने से इनकार

राणा अय्युब ने ईडी की ओर से उनके देश के बाहर जाने पर रोक लगाने के आदेश को चुनौती दी है। राणा अय्युब को एक अप्रैल को ही लंदन और ईटली की यात्रा पर जाना था। उनके खिलाफ ईडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दिल्ली हाई कोर्ट ने महिला पत्रकार राणा अय्युब को फिलहाल कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। जस्टिस चंद्रधारी सिंह की बेंच ने ईडी को नोटिस जारी कर 4 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।

शुक्रवार को सुनवाई के दौरान राणा अय्युब की ओर से वरिष्ठ वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि अय्युब एक पत्रकार हैं और उन्हें लंदन और इटली जाकर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में शामिल होना है। उन्होंने कहा कि अय्युब ईडी के साथ जांच में सहयोग कर रही हैं। ईडी के दिल्ली दफ्तर ने जो दस्तावेज मांगे वे मुंबई के जोनल ऑफिस में थे। बाद में मुंबई के जोनल ऑफिस ने दिल्ली के ईडी ऑफिस को सीधे वो दस्तावेज भेज दिए। उसके बाद दिल्ली के ईडी ऑफिस ने कोई नोटिस जारी नहीं किया।

एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ने पासपोर्ट क्लियर कर दिया था, लेकिन फ्लाइट पकड़ने के ठीक पहले रोक दिया गया। ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि राणा अय्युब के खिलाफ एक करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी के गंभीर आरोप है। उनके खिलाफ राहत कार्य के नाम पर पैसों के हेराफेरी के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने फर्जी बिल दिखाया है। उनसे जो दस्तावेज मांगे गए वो नहीं दिए गए, बल्कि दूसरे दस्तावेज सौंपे गए। तब कोर्ट ने ईडी को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। इस पर वृंदा ग्रोवर ने कहा कि तब तक उनकी याचिका अर्थहीन हो जाएगी क्योंकि याचिकाकर्ता को आज ही विदेश यात्रा पर जाना है।

राणा अय्युब ने ईडी की ओर से उनके देश के बाहर जाने पर रोक लगाने के आदेश को चुनौती दी है। राणा अय्युब को एक अप्रैल को ही लंदन और ईटली की यात्रा पर जाना था। उनके खिलाफ ईडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। उन्हें पिछले 29 मार्च को लंदन फ्लाइट से जाना था लेकिन लुकआउट सर्कुलर जारी होने की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। राणा अय्युब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की ईडी जांच कर रही है।

याचिका में कहा गया है कि अय्युब वाशिंगटन पोस्ट में लिखती हैं। लोकतंत्र में असहमति का महत्वपूर्ण स्थान है। ईडी की कार्रवाई केवल असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश है। राणा अय्युब ने याचिका में अपने खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को निरस्त करने की मांग की है।

calender
01 April 2022, 04:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो