आगरा में चक्कर आने पर GRP सिपाही की मालगाड़ी से कटकर मौत

आगरा में चक्कर आने पर जीआरपी सिपाही की मालगाड़ी से कटकर मौत

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आगरा, 27 मार्च (भाषा) आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की अचानक तबियत खराब हुई और वह चक्कर खाकर पटरियों पर गिर पड़े, लेकिन उसी समय गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वह ट्रेन के पहियों के नीचे आ गये। इसके बाद मालगाड़ी के 11 डिब्बे उनके ऊपर से निकल गए। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी पर कांस्टेबल रिंगल कुमार सिंह तैनात थे। मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले रिंगल कुमार की यहां आठ महीने पहले ही पोस्टिंग हुई थी। 

बताया जाता है कि शनिवार रात को करीब साढ़े नौ बजे राजा की मंडी स्टेशन से दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ट्रेन आई। उस समय रिंगल कुमार प्लेटफॉर्म नंबर दो पर तैनात थे। इंटरसिटी के पीछे-पीछे एक मालगाड़ी भी आई। जिस समय मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी तभी प्लेटाफॉर्म पर खड़े रिंगल कुमार की अचानक तबियत खराब हो गई। 

उन्हें चक्कर आ गया और वह प्लेटफॉर्म के नीचे ट्रेन के पहियों के आगे गिर पड़े। यह घटना गेट पर खड़े टीटीई ने देखी तो वो तुरंत भाग कर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक मालगाड़ी के 11 डिब्बे रिंगल कुमार के ऊपर से गुजर गए। TTI ने शोर मचाया तो आसपास लोग जुट गए। ट्रेन गुजरने के बाद रिंगल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रिंगल कुमार की अगस्त 2021 में जीआरपी में पोस्टिंग हुई थी। हादसे की जानकारी परिवार को दे दी गई है।   रविवार को जीआरपी लाइन में उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। परिवार के लोग उनके शव को बिजनौर ले गए। इस संबंध में राजा की मंडी जीआरपी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि परिजन रविवार को मृतक सिपाही का शव लेकर बिजनौर चले गये हैं। 

calender
27 March 2022, 08:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो