Gujarat: स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी, सरकार से समझौता विफल

सुरेंद्रनगर आरोग्य कर्मराय मंडल के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्टर, डीडीओ, सीडीएचओ को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आदेश के अनुसार हड़ताल जारी रखने के लिए आवेदन दिया, क्योंकि सरकार के साथ कोई समझौता नहीं है और मुख्य 3 मांगों के समाधान व सर्कुलर तक धरना जारी रखने को कहा।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सुरेंद्रनगर आरोग्य कर्मराय मंडल के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलेक्टर, डीडीओ, सीडीएचओ को स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आदेश के अनुसार हड़ताल जारी रखने के लिए आवेदन दिया, क्योंकि सरकार के साथ कोई समझौता नहीं है और मुख्य 3 मांगों के समाधान व सर्कुलर तक धरना जारी रखने को कहा।

सुरेंद्रनगर जिले के 602 स्वास्थ्य कर्मचारी विभिन्न मुद्दों और मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. 26 दिनों की हड़ताल और सरकार के साथ सुलह की विफलता के बाद, सोमवार 5 सितंबर को सुरेंद्रनगर स्वास्थ्य कार्मिक संघ के अध्यक्ष मनोजभाई जे. भट्ट, मुख्य संयोजक किशोरभाई एम. परमार, महासचिव नरेशभाई आई. प्रजापति समेत कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर, डीडीओ, सीडीएचओ को आवेदन दिए।

वहीं आने वाले दिनों में भी अगर मुख्य 3 मांगों को प्रस्ताव और सर्कुलर नहीं दिया गया तो हड़ताल की जाएगी और गुजरात राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आदेशानुसार आगे के कार्यक्रम दिए जाएंगे। इसके अलावा कहा गया कि गांधीनगर जहां 144 लागू है, वहां हड़ताल पर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हम कार्यक्रम नहीं दे सकते।

calender
06 September 2022, 03:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो