जानिए क्या हुआ जब विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश यादव का हुआ आमना-सामना

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण चल रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी वरिष्ठ विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ दिला रहे हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में चुने गए नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण चल रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी वरिष्ठ विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री शपथ दिला रहे हैं। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने विधानसभा सदन के नेता रूप में शपथ ग्रहण की। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की शपथ ग्रहण के दैरान जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे। विधायको  और मंत्रियों ने  मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बधाई दी।

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली, अखिलेश यादव पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए शपथ लेने पहुंचे। इस दैरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की। दरअसल, सीएम योगी अखिलेश यादव को देखते ही मुस्कराए और एक-दूसरे से हाथ मिलाया। सीएम योगी ने अखिलेश के कंधे पर भी हाथ रखा। 

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, मनोहर लाल कोरी, राजबाला सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम, उमाशंकर सिंह और, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अनिल राजभर, नितिन अग्रवाल, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राकेश सचान समेत कई विधायकों ने पद की शपथ ली। 

calender
28 March 2022, 12:55 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो