मध्य प्रदेश: काशी एक्सप्रेस की जनरल कोच में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

मुंबई से चलकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी नंबर 15017 काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के ब्रेक शू गर्म होने के बाद अचानक उसमें आग लग गई। यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ। धुआं अधिक मात्रा में उठा, जो बोगी के अंदर एक पहुंच गया, जिससे बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

मुंबई से चलकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी नंबर 15017 काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के ब्रेक शू गर्म होने के बाद अचानक उसमें आग लग गई। यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ। धुआं अधिक मात्रा में उठा, जो बोगी के अंदर एक पहुंच गया, जिससे बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

बता दें कि रेलवे गेटमैन की सूचना पर ट्रेन को भिरंगी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन के रुकने के बाद सवार यात्री नीचे उतरने सामान ट्रेन में ही छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद रेल कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर रखे अग्निशमन यंत्र से ब्रेक शू में लगी आग पर नियंत्रण किया। वहीं करीब पच्चीस मिनट बाद जब आग से गर्म हुए पहियों के ठंडे हुए तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

हालांकि इस घटना को रेलवे अधिकारी सामान्य बता रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से आग की लपटें दिकहि दी और धुआं उठा उससे ट्रेन में सवार सभी यात्री किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से डर गए थे। जानकारी के अनुसार डाउन काशी एक्सप्रेस खिरकिया रेलवे स्टेशन से करीब सवा छह बजे हरदा के लिए रवाना हुई।

इसी बीच ट्रेन के इंजन से चौथे नंबर वाली जनरल बोगी के आगे और पीछे वाले पहिए के ब्रेक जाम हो गए। ट्रेन अपनी रफ्तार में कुड़ावा रेलवे स्टेशन क्रास करते हुए भिरंगी की तरफ आ रही थी। तभी रेलवे गेट नंबर 198 पर गेटमैन ने पहियों के ब्रेक शू में लगी आग को देखकर तत्काल भिरंगी रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी।

उन्होंने घटना की जानकारी ट्रेन के ड्राइवर को देकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा करवाया। वहीं जनरल बोगी में सवार यात्री दुर्गेश, सूरज, आदि ने बताया कि अचानक से बड़ी मात्रा में बोगी के अंदर धुआं आने लगा, जिसे देखकर हम सब डर गए।

उन्होंने कहा कि ट्रेन के दरवाजे पर बैठे यात्रियों ने नीचे झांककर देखा तो बोगी के आगे और पीछे दोनों तरफ के पहियों में आग की लपटें दिखाई दी। धुआं अधिक होने से कई यात्रियों को तो सांस लेने में भी परेशानी शुरू हो गई थी। बोगी में कुछ देर बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सभी यात्री शोर मचाने लगे।

calender
08 February 2023, 01:47 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो