मध्यप्रदेश: रतलाम में आतंकियों के घरों को किया ध्वस्त

बीते दिनों ही राजस्थान की जयपुर व चित्तौड़ की पुलिस द्वारा निंबाहेड़ा में पकड़े गए तीन आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और इसके तहत ही रतलाम में भी वहां की पुलिस मौजूद है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में आतंकियों के घरों को जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही राजस्थान की जयपुर व चित्तौड़ की पुलिस द्वारा निंबाहेड़ा में पकड़े गए तीन आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और इसके तहत ही रतलाम में भी वहां की पुलिस मौजूद है।

बता दें कि राजस्थान की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 मार्च को निंबाहेड़ा में जिन तीन आरोपी आतंकियों को गिरफ्तार किया था उनमे पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। अब पुलिस इन तीनों के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है। इघर जिन आतंकियों की पहचान हुई है वह रतलाम के निवासी निकले और अब स्थानीय पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर इन आतंकियों के घरों को तोड़ने की कार्रवाई की।

पुलिस अफसरों के अनुसार जिन आतंकियों को गिरफ्तार कर विस्फोटक सामग्री बरामद की थी उनके नाम सेफुद्दीन अल्तमस और जुबेर शामिल है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस ने भी इन आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश में छापामार कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार को प्रशासन ने स्थानीय मोहन नगर स्थित इमरान खान के मकान को तोड़ दिया और अन्य कार्रवाई भी की। बताया गया है कि जिस इमरान खान के मकान को तोड़ा गया उसे पांच साल पहले देश द्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेसीबी की मदद से मकान को जमींदोज किया गया।

calender
01 April 2022, 04:24 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो