चंडीगढ़: पुलिस ने दीपक टीनू को आठ दिन की रिमांड पर लिया, प्रीतपाल के सामने की जा सकती है पूछताछ

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू को मानसा कोर्ट ने आठ दिन का पुलिस रिमांड दिया है। मनसा पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि दीपक टीनू पुलिस की मिलीभगत से फरार हुआ था या प्रीतपाल सिंह को उसके सरकारी आवास से छल कर फरार हुआ था। टीनू को सोमवार को दिल्ली से मानसा पुलिस लाया गया था।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक टीनू को मानसा कोर्ट ने आठ दिन का पुलिस रिमांड दिया है। मनसा पुलिस इस बात का पता लगाएगी कि दीपक टीनू पुलिस की मिलीभगत से फरार हुआ था या प्रीतपाल सिंह को उसके सरकारी आवास से छल कर फरार हुआ था। टीनू को सोमवार को दिल्ली से मानसा पुलिस लाया गया था।

पुलिस आमने-सामने बैठकर भी प्रीतपाल सिंह और दीपक टीनू से पूछताछ कर सकती है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि टीनू ने इस पूरे मामले में प्रीतपाल सिंह को कैसे फंसाया। यह सब मनसा पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। हालांकि टीनू द्वारा पकड़े गए अन्य साथियों के खुलासे के बाद प्रीतपाल सिंह का क्लबों में बना वीडियो भी वायरल हो गया है।

प्रीतपाल की मिलीभगत से टीनू फरार हुआ तो इसके पीछे की पूरी कहानी क्या हो सकती है, टीनू से मनसा पुलिस भी पता लगाएगी। एसएसपी गौरव तुरा ने बताया कि दीपक टीनू की अदालत से पुलिस को आठ दिन का रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

calender
02 November 2022, 04:34 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो