संत कबीर नगर पुलिस को नहीं आता बंदूक चलाना! DIG के सामने सब इंसपेक्टर हुए फेल

जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तबसे यूपी पुलिस को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है। आपने यूपी पुलिस द्वारा किये गए कई बदमाशों के एनकाउंटर की खबरे पढ़ी होगी लेकिन आज उसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डीआईजी के सामने कांस्टेबल से लेकर एसआई तक बंदूक चलाना तो दूर की बात वे बंदूक तक नहीं चला पा रहे है। जिसके बाद यूपी पुलिस और योगी सरकार पर काफी सवाल उठ रहे है।

Vishal Rana
Vishal Rana

जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तबसे यूपी पुलिस को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है। आपने यूपी पुलिस द्वारा किये गए कई बदमाशों के एनकाउंटर की खबरे पढ़ी होगी लेकिन आज उसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डीआईजी के सामने कांस्टेबल से लेकर एसआई तक बंदूक चलाना तो दूर की बात वे बंदूक तक नहीं चला पा रहे है। जिसके बाद यूपी पुलिस और योगी सरकार पर काफी सवाल उठ रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो यूपी की संत कबीर नगर पुलिस का है। मंगलवार को DIG आरके भारद्वाज निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह खलीलाबाद कोतवाली पहुंचे। थाने में उन्होंने पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता देखने के लिए हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा। जिसमें कई पुलिसकर्मी फेल हो गए। पिस्टल और टीयर गन जैसे हथियारों को ऑपरेट करके दिखाने में उनके हाथ कांपने लगे।

 

समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट शेयर करते हुए लिखा कि, योगी जी की पुलिस को बंदूक में गोली डालना भी नहीं आता। यूपी पुलिस बंदूक की नली से डाल रही गोली, चरम पर अज्ञानता। भाजपा सरकार में गरीबों और निर्दोषों का उत्पीड़न करने वाली अनुशासनहीन पुलिस के एसआई को बंदूक चलाना भी नहीं आता, शर्मनाक! ऐसे पुलिसकर्मियों से बेहतर होगी पुलिस फोर्स?''

डीआईजी ने जब एक एसआई को बंदूक में गोली डालने को कहा तो एसआई को यह तक नहीं पता था कि बंदूक में गोली कहा से डाली जाती है। यह सब देखकर डीआईजी भी हैरान रह गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यूपी पुलिस और योगी सरकार पर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...........

लखनऊ में टूटा शीतलहर का रिकॉर्ड, कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

calender
28 December 2022, 12:10 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो