Jaipur International Airport पर आज से समर शेड्यूल लागू

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से समर शेड्यूल लागू

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू हो गया। एयरपोर्ट से अभी रोजाना 52 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। समर शेड्यूल में फ्लाइट संचालन का यह आंकड़ा 70 हो जाएगा। इस तरह से जयपुर एयरपोर्ट पर 18 फ्लाइट बढ़ जाएंगी। साथ ही, आधा दर्जन शहरों के लिए हवाई यात्रियों को सीधी नई फ्लाइट मिलेगी।

जयपुर सहित पूरे राजस्थान में पर्यटन सीजन मार्च तक का ही माना जाता है। ऐसे में कुछ ऐसे शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी पर असर पडे़गा, जिनके लिए केवल पर्यटकों के आवागमन की वजह से फ्लाइट चल रही थीं। जैसलमेर और उदयपुर ऐसे ही शहर हैं, जिनके लिए गर्मियों में फ्लाइट्स में पर्याप्त यात्री मिलना मुश्किल रहेगा। इन्हीं वजहों के चलते एयरलाइंस गर्मियों में इन शहरों की फ्लाइट बंद करने जा रही हैं। यूं तो समर शेड्यूल में कुल 7 फ्लाइट बंद होंगी, लेकिन इन तीन शहरों के लिए चल रहीं 4 फ्लाइट बंद होने से इन शहरों की एयर कनेक्टिविटी ही खत्म हो जाएगी।

समर शेड्यूल में जयपुर से सुबह 6:30 बजे उदयपुर जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2973, एयर इंडिया की सुबह 10:15 बजे बेंगलूरु जाने वाली फ्लाइट AI-524, जयपुर से दोपहर 12:10 बजे कोलकाता जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG-338, जयपुर से दोपहर 12:30 बजे बागडोगरा (सिलीगुड़ी) जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG-4493, जयपुर से दोपहर 12:50 बजे जैसलमेर जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2975, जयपुर से शाम 6:50 बजे उदयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7322 तथा जयपुर से रात 10:15 बजे मुम्बई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट SG-4418 बंद की जा रही है।

calender
27 March 2022, 10:57 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो