दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशन के बदलेंगे नाम, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
दिल्ली में तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. रेखा गुप्ता ने रेजांगला युद्ध के शहीदों को सम्मान देने के लिए निकाली गई राज कलश यात्रा के दौरान किया.

दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिसके तहत राजधानी के तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यह ऐलान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेजांगला युद्ध के शहीदों को सम्मान देने के लिए निकाली गई राज कलश यात्रा के दौरान किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पीतमपुरा, प्रशांत विहार और हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशनों को नए नाम दिए जाएंगे, ताकि स्थानीय पहचान और ऐतिहासिक भावनाओं को बेहतर तरीके से दर्शाया जा सके.
हैदरपुर में आयोजित हुई यात्रा
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को हैदरपुर में आयोजित इस यात्रा में शामिल हुईं, जहां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि लद्दाख से शुरू हुई यह लंबी यात्रा देश के वीर शहीदों की अमर गाथा को समर्पित है. उनके अनुसार यह केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र को एकजुट करने वाला संदेश है. उन्होंने लिखा कि हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंची यह पवित्र कलश यात्रा राष्ट्र प्रथम की भावना को सशक्त बनाती है और युवाओं को प्रेरित करती है.
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने यादव महासभा सहित उन सभी संगठनों का आभार जताया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक यात्रा को धरातल पर उतारा. उन्होंने कहा कि हैदरपुर गांव के लिए यह क्षण गर्व का है क्योंकि शहीदों के सम्मान में निकली यात्रा इसकी मिट्टी तक पहुंची है, जो स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है.
तीन मेट्रो स्टेशनों के नए नाम
रेखा गुप्ता ने यात्रा के दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर कई घोषणाएँ भी कीं. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि इस इलाके में आधुनिक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, साथ ही स्थानीय लोगों की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को भी सम्मान मिले. इसी उद्देश्य से तीन मेट्रो स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं. उनके अनुसार, पीतमपुरा स्टेशन अब मधुबन चौक के नाम से जाना जाएगा. प्रशांत विहार स्टेशन का नया नाम उत्तरी पीतमपुरा/प्रशांत विहार रखा गया है, जबकि हैदरपुर बादली मोड़ को अब हैदरपुर गांव स्टेशन के रूप में जाना जाएगा.
सीएम ने यह भी बताया कि मैक्स अस्पताल रोड के चौड़ीकरण और अंडरपास निर्माण का काम तेज गति से चल रहा है, जिससे आम यात्रियों और स्थानीय निवासियों को आने-जाने में बड़ा लाभ मिलेगा. उनके अनुसार, हैदरपुर गांव तेजी से आधुनिक सुविधाओं से लैस होता जा रहा है और आगे चलकर यह नई दिल्ली की प्रगतिशील छवि का हिस्सा बनेगा- जहां परंपरा और विकास दोनों साथ चलते हैं.


