ऊना: डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को अग्निशमन अधिकारी ने इन उपकरण विधि से अवगत कराया

ऊना: डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को अग्निशमन अधिकारी ने इन उपकरणों विधि से अवगत कराया

calender

रिपोर्टर- रोहित शर्मा (ऊना)

ऊना: डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान ने आपातकालीन स्थितियों में बचाव हेतु आग बुझाने व नियंत्रण करने की जानकारी देते हुए अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की विधि से भी अवगत करवाया। उन्होंने अग्निशमन यंत्र 'ए' के बारे में बताया कि इसका प्रयोग लकड़ी, कागज आदि में लगी आग बुझाने हेतु किया जाता है।

अग्निशमन यंत्र 'बी' का प्रयोग तेल से लगने वाली आग बुझाने के लिए किया जाता है। अग्निशमन उपकरण 'सी' का प्रयोग विद्युत उपकरणों में लगी आग के लिए किया जाता है, तथा ए.बी.सी.डी और 'के आदि उपकरणों के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में आपातकालीन जैसी विशेष परिस्थितियों से निपटने के लिए योजना की तैयारी के बारे में बताया।

प्राचार्य अतुल महाजन ने अग्निशमन अधिकारियों का विशिष्ट जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया और अपने वक्तव्य में कहा कि इस जानकारी द्वारा विद्यालय में ही नहीं अपितु घर में भी होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। शिक्षकों के द्वारा उपकरणों का अभ्यास भी करवाया गया ताकि घर में होने वाली व विद्यालय में होने वाली किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके।

First Updated : Thursday, 22 September 2022