पैरमाउंट सिम्फ़नी क्रॉसिंग रेपब्लिक में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

डेलबोटो ग्रूप के सहयोग से गाजियाबाद की पैरमाउंट सिम्फ़नी क्रॉसिंग रेपब्लिक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।

Janbhawana Times

डेलबोटो ग्रूप के सहयोग से गाजियाबाद की पैरमाउंट सिम्फ़नी क्रॉसिंग रेपब्लिक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पैरमाउंट सिम्फ़नी के निवासी ( आलोक मिस्रा , नीरज मिस्रा , क्षितिज सिंघल , आदिल , दिनोज , जया पांडेय , नव्या पांडेय , पंकज , मनस्वी ,हसन , साजिद , विवेक त्रिपाठी , अतुल चतुर्वेदी ड़ी॰के॰ कौशिक , हरिंदिर सिंह , लक्ष्मी सिंह और अन्य लोग एवं डेलबोटो ग्रूप CEO एवं MD प्रतीक ओझा एवं प्रज्ञा सिंह शामिल हुए।

सभी लोगों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रतिमाह एक पौधा लगाने का निश्चय किया ।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag