लैपटॉप या कम्प्यूटर का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये कमाल के शॉर्टकट्स, काम हो जाएगा आसान

ऑफिस का काम हो या ऑनलाइन स्टडी या फिर सोशल मीडिया स्क्रोलिंग सभ के लिए लैपटॉप और कम्प्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में लैपटॉप के की-बोर्ड को अच्छे से जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ऑफिस का काम हो या ऑनलाइन स्टडी या फिर सोशल मीडिया स्क्रोलिंग सभ के लिए लैपटॉप और कम्प्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में लैपटॉप के की-बोर्ड को अच्छे से जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे आपका काफी समय बच सकता है। इससे आपका काम आसान तो बनेगा ही साथ ही मजेदार भी बनेगा। तो कौन से हैं वो शॉर्टकट्स चलिए देखते हैं...

Window + alt + R

ये विंडोज के साथ आने वाला एक शानदार शॉर्टकट्स है। इसकी मदद से लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा सकता है। इन शॉर्टकट-की को एक साथ प्रेस करने के बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

Window + D

इस शॉर्टकट की से लैपटॉप में चल रही विंडोज को एक साथ मिनिमाइज किया जा सकता है। ये सबसे ज्यादा उपयोगी तब होता है जब आप एक साथ कई सारे विंडोज को ओपन करके काम कर रहे हो और आपको होम स्क्रीन पर स्विच करना होता है। इसके लिए सिर्फ आपको Window + D की प्रेस करनी है और आपकी विंडोज में ओपन सभी विंडोज एकसाथ मिनिमाइज हो जाएंगी।

Window + L

Window + L सुरक्षा के लिहाज से बहुत काम की शॉर्टकट key है। इसकी मदद से सिस्टम को लॉक किया जा सकता है इसका मतलब है कि आपका पीसी फिर आपके पासवर्ड से ही ओपन होगा। इस फीचर्स का सबसे ज्यादा फायदा तब होता है जब आप ऑफिस में काम कर रहे हैं और आपको लंच या किसी और काम से बाहर जाना हैष

Shift + Ctrl + T

कई बार हम जल्दबाजी में जरूरी टैब को भी कट कर देते हैं, फिर उस लिंक पर जाने के लिए हिस्ट्री की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन इस की मदद से डिलीट किए गए टैब को भी वापस लाया जा सकता है। आप Shift + Ctrl + T शॉर्टकट Key का इस्तेमाल करके भी ये काम कर सकते हैं।

और पढ़ें..............

Tech Tips: कहीं नकली तो नहीं आपका iPhone! चुटकियों में ऐसे लगाएं पता

calender
02 October 2022, 07:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो