लॉन्च से पहले ही लीक हुईTecno Phantom X2 की डिटेल्स, फोन में मिलेगा दमदार कैमरा

Tecno Phantom X2 दुबई में 7दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा लेकिन पहले ही फोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। जिनसे पता चलता है कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और ये कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

calender

Tecno Phantom X2 दुबई में 7दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा लेकिन पहले ही फोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। जिनसे पता चलता है कि फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और ये कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक तो स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में भी कहा गया है कि 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं Tecno Phantom X2 Pro के साथ टेक्नो फैंटम एक्स2डेब्यू कर सकता है।

दरअसल एक टिप्स्टर की रिपोर्ट के अनुसार Tecno Phantom X2के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हुए है। जिसमें इमेज कैमरा लेआउट के साथ डिवाइस का बैक डिज़ाइन दिखाई दिया है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की तरफ इशारा किया गया है।

Tecno Phantom X2लीक स्पेसिफिकेशन

•          लीक्स के मुताबिक Tecno Phantom X2एंड्रोइड-12बेस्ड HiOS 12पर काम करेगा।

•          फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।

•          कंपनी के मुताबिक हैंडसेट MediaTek Dimensity 9000 SoC पर काम करेगा।

•          स्टोरेज के मामले में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

•          फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, एक जिम्बल कैमरा और एक मैक्रो लेंस होगा।

•          सेल्फी के लिए 32MPसेल्फी सेंसर हो सकता है।

•          5,100mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की बात भी सामने आई है।

•          इसके अलावा Tecno Phantom X2में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है।

•          कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में NFC और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल  सकता है।

First Updated : Tuesday, 29 November 2022