कच्चा बादाम के बाद अब कच्चा अमरूद सॉन्ग ने मचाया धमाका

मुम्बई।इंटरनेट की दुनिया है यहां रातों-रात कुछ भी ऐसा हो जाता है कि उस से प्रभावित होने वाले लोगों को शोभा यकीन ही नहीं होता विशेष रुप से मनोरंजन इंडस्ट्री और संगीत के मामले में वायरल वीडियो किसी की भी तस्वीर और तकदीर बदलने में सक्षम है।

Janbhawana Times

मुम्बई। इंटरनेट की दुनिया है यहां रातों-रात कुछ भी ऐसा हो जाता है कि उस से प्रभावित होने वाले लोगों को शोभा यकीन ही नहीं होता विशेष रुप से मनोरंजन इंडस्ट्री और संगीत के मामले में वायरल वीडियो किसी की भी तस्वीर और तकदीर बदलने में सक्षम है। आपने कच्चा बादाम तो सुना ही होगा जो कि देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर चुनिंदा लोगों के दिमाग पर सर चढ़कर बोल रहा है लेकिन अब कच्चे बादाम का मामला पुराना हो गया

दरअसल मार्केट में कच्चे बादाम के बाद अब कच्चे अमरूद आ गया है जहां एक चाचा जी अमरूद के ठेले पर कच्चे अमरूद बाकायदा गेंद की तरह उछलते हुए रैप स्टाइल में अपनी सिंगिंग के जलवे बिखेर रहे हैं। अगर आपने कच्चे बादाम को सराहा है तो आप उस कच्चे अमरूद की और भी थोड़ा सा ध्यान दीजिए यकीनी तौर पर हाई नोट्स धमाकेदार म्यूजिक और शानदार रिदम के जरिए आप इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे तेजी से वायरल हो रहे कच्चे अमरूद में रीमिक्स वर्जन में बेहद शानदार तरीके से वाद्य यंत्रों को इस्तेमाल किया है जिसका प्रभाव गाने पर साफ तौर पर नजर आता है कुल मिलाकर यह कनपुरिया जाना है जिसको आप देख और सुन कर इस का मजा ले सकते हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag