गुस्साई भैंस का रौद्र रूप, उठा-उठाकर लोगों को पटका ,देखने वाले हैरान

सोशल मीडिया पर आपने जानवरों की कई वीडियोज देखी होंगी। जिनमें आप जानवरों की हरकतों से कभी हैरान हो जातें हैं, तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इन दिनों एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा हैं। यह वीडियो एक गुस्साए भैंस का है। जो राहगीरों पर आपने गुस्सा दिखाते हुए तबाही मचा रहा है।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

सोशल मीडिया पर आपने जानवरों की कई वीडियोज देखी होंगी। जिनमें आप जानवरों की हरकतों से कभी हैरान हो जातें हैं, तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इन दिनों एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा हैं। यह वीडियो एक गुस्साए भैंस का है। जो राहगीरों पर आपने गुस्सा दिखाते हुए तबाही मचा रहा है।

हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं। एक गली मोहल्ले का है, जहाँ अक्सर गाय भैंस घूमती रहती है , जोकि एक आम बात है। लेकिन गली का सन्नाटा जब खत्म हुआ, जब एक गुस्साई भैंस ने आकर हाहाकार मचा दिया। एक भैंस गली में दौड़ती हुई आती है और जो भी उसके सामने आता है उसको उठा - उठा कर जमीन पर पटक देती है। जिसमें क्या पुरुष क्या महिला सभी पर अपना ज़ोर दिखती है।

 

वीडियो में आप देख सकते हैं, भैंस ने किस तरह से वहां मौजूद एक महिला को ज़ोर से हवा में उछाल कर पटक रही है। वहीँ इसके बाद वह एक शख्स पर एक जोरदार हमला करती है। जो भी यह नज़ारा देखता है वह सन्न रह जाता है। यह वीडियो 'sachin.raghav.naruli' नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसको लाखों लोग देख चुके हैं।

calender
12 January 2023, 11:02 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो