score Card

Video: स्टेज पर डांस कर रही युवती की हार्ट अटैक से मौत, बहन की शादी में इंदौर से विदिशा गई थी लड़की

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पर अपनी कजिन बहन की शादी में नाच रही लड़की की मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. लड़की जब डांस कर रही थी, इसी दौरान वह स्टेज पर गिर गई. आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Madhya Pradesh Viral News: इंदौर की रहने वाली लड़की अपने कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने के लिए विदिशा गई थी. संगीत कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते युवती अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई. आशंका है कि डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई.

स्टेज पर जवान लड़की की मौत से शादी में मातम पसर गया, जहां एक तरफ नृत्य चल रहा था. लोग पकवान खा रहे थे, शादी की धूम थी सब अचानक बंद गया. शादी के फंक्शन में स्टेज पर नाचते-नाचते एक युवती अचानक गिर गई और फिर उठ न सकी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि महिला की मौत कार्डियक अटैक से हुई है.

यूजर्स ने क्या कहा?

इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग अपने को रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी आ रही है. एक यूजर ने लिखा- 'ओह बहुत ही दुःखद घटना, हमने अपनी दिनचर्या में इतना ज्यादा नकारात्मक प्रभाव भर लिया है कि हमें अपने जीवन के अगले पल का भरोसा नहीं है.'

कोरोना के बाद मौत का बढ़ा आंकड़ा

इसी तरह से एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कोरोना के बाद से ही एका एक मौत कि घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. दाल में जरूर कुछ काला है सरकार अपनी नकामी को छुपा रही है. आगे चलकर ये और भयावह रूप ले सकता है सरकार कि चुप्पी बहुत बड़ी अनहोनी का संकेत है. पर न मीडिया और न कमजोर विपक्ष को इसकी चिन्ता है मरते हो तो मरो.

calender
09 February 2025, 10:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag