score Card

Memes: मोदी-शाह की हंसी और राहुल-खड़गे का धमाका, दिवाली पर सियासी मस्ती!

दिवाली पर एक मजेदार सियासी Memes ने सबका ध्यान खींचा है. इसमें मोदी और शाह पटाखों की मस्ती में हैं, जबकि राहुल और खड़गे के प्रयासों पर हंसी-ठिठोली चल रही है. जब राहुल एक बॉम्ब जलाने की कोशिश करते हैं तो वो नहीं जलता लेकिन मजेदार मोड़ तब आता है जब चकरी और फिर हुड्डा के नाम का धमाका होता है. इस मस्ती भरे Memes में सियासत और दिवाली का फन एक साथ नजर आता है. जानें कैसे यह Meme सभी को हंसने पर मजबूर कर रहा है!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Memes: दिवाली का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार इसे लेकर एक ऐसा सियासी Meme वायरल हो रहा है जो सबका ध्यान खींच रहा है. इस Meme में हमारे प्रमुख नेताओं के बीच की मस्ती और हास्य को बड़े फनी तरीके से पेश किया गया है.

Meme की शुरुआत होती है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक साथ पटाखे जलाने की योजना बनाते हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे आते हैं. इन चारों नेताओं के बीच जबर्दस्त हंसी-मजाक का माहौल बना होता है.

राहुल और खड़गे मिलकर 'राहुल' नाम का एक बॉम्ब जलाने का प्रयास करते हैं लेकिन यह बॉम्ब जलता नहीं है. इस पर मोदी और शाह जोर से हंसते हैं और राहुल का मजाक उड़ाते हैं. राहुल और खड़गे का मुंह बन जाता है लेकिन वे हार मानने वाले नहीं हैं.

चकरी से सजी कश्मीर की कहानी

दोनों मिलकर एक नए आइडिया पर विचार करते हैं और 'अब्दुल्लाह' नाम की चकरी निकालकर जलाते हैं. जैसे ही यह चाकरी जलती है, मोदी और शाह घबरा जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं.

हुड्डा का धमाका और तीर की मस्ती

मजेदार बात यह है कि खड़गे राहुल के कान में कुछ कहते हैं और इसके बाद राहुल 'हुड्डा' नाम की एक और बॉम्ब निकालते हैं. चारों तरफ इसे लगाने में जुटे होते हैं लेकिन मोदी चुपके से उसमें आग लगा देते हैं. इस बार बॉम्ब राहुल के हाथ में ही फट जाती है, जिससे सब हैरान रह जाते हैं.

फिर मोदी एक तीर कमान निकालते हैं और नायाब सिंह सैनी के तीर राहुल की तरफ छोड़ते हैं. यह तीर राहुल के पास जाकर रुक जाती है और इस पर राहुल जोर से हंसने लगते हैं. अचानक वो रॉकेट फट जाती है और माहौल और भी मजेदार हो जाता है.

दिवाली की शुभकामनाएं: सियासत का हल्का रूप

आखिर में, मोदी जी सबको दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं, इस मजेदार Meme के जरिए सियासत के ताने-बाने को एक हास्यपूर्ण रूप में प्रस्तुत करते हैं. इस Meme ने दिवाली के त्योहार को सियासी तड़का लगाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है. यह Meme कश्मीर और हरियाणा चुनावों के संदर्भ में सियासी हास्य का बेहतरीन उदाहरण है जो दिखाता है कि चुनावों में मस्ती और मजाक भी जरूरी है. दिवाली का यह सियासी मस्ती भरा मिमे सभी को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करता है. 

calender
29 October 2024, 09:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag