Petrol 30 पैसा और Diesel 35 पैसा प्रति लीटर तक हुआ महंगा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में फिर इजाफा किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

Petrol-Diesel: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में फिर इजाफा किया है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 पैसा प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 35 पैसा प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 114.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 98.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 108.85 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 93.92 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल भाव 105.18 रुपये लीटर और डीजल 95.33 रुपये लीटर मिल रहा है।

इस तरह पिछले एक हफ्ते में छठी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीज़ल के दाम में देशभर में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। इस तरह कुल मिला कर 6 दिनों में पेट्रोल 4.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.05 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। फिलहाल कच्चा तेल 117 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 117.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 110.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

calender
28 March 2022, 10:31 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो