खत्म हुई एयर इंडिया के कर्मचारियों की सिक लीव, जल्द काम पर आएंगे स्टाफ

एयर इंडिया एक्सप्रेस की हड़ताल खत्म हो गई है. चीफ लेबर कमिश्नर ने कहा कि टर्मिनेट किए गए कर्मचारी वापस किए जाएंगे.

JBT Desk
JBT Desk

Air India Express:  एयर इंडिया एक्सप्रेस की हड़ताल खत्म हो गई है. चीफ लेबर कमिश्नर ने कहा कि टर्मिनेट किए गए कर्मचारी वापस किए जाएंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस में काम करने वाले 300 से अधिक कर्मचारी से ही काम पर नहीं आ रहे थे. इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ पहले सिक लिव अप्लाई की और मोबाइल फोन ऑफ कर लिया है. इस कारण से गुरुवार को विमानों के संचालन में खासी जैसे परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई प्लाइट्स भी रद्द करनी पड़ी थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू सदस्यों ने वेतन, भत्ते और काम की स्थिति से जुड़ी कई मांगों को लेकर हड़ताल शुरु कर दी थी. 9 मई को 100 से अधिक क्रू सदस्यों ने बीमार होने का दावा करते हुए अचानक काम पर आना बंद कर दिया था. इसके कारण 90 उड़ानें रद्द हो गई थीं. एयरलाइन ने इन सदस्यों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत टर्मिनेशन लेटर भेजे थे.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों के साथ उनकी सभी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक समझौता किया है. चालक दल और प्रबंधन सदस्य दोनों सामान्य एयरलाइन परिचालन बहाल करने पर सहमत हुए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 क्रू सदस्यों की बर्खास्तगी को भी पलट दिया गया है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट के समाधान के लिए बैठक के बाद भारतीय मजदूर संघ के सचिव गिरीश चंद्र आर्य ने कहा कि "मुख्य श्रम आयुक्त ने हमें एयर इंडिया एक्सप्रेस संकट में सुलह की कार्यवाही के लिए बुलाया था. चालक दल के सदस्यों की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई. 25 की बर्खास्तगी" क्रू सदस्यों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है. सभी क्रू सदस्य तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे. किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा के लिए 28 मई को एक और बैठक निर्धारित है."

calender
09 May 2024, 09:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो